सुल्तानपुर में बीती शाम अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। बजरंज दल, विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ये संकल्प लिया गया कि जब पुनः अखण्ड भारत का निर्माण नही होगा तब तक ये सभी चैन से नही बैठेंगे। इस दौरान नगर के विभिन्न चौराहों पर जुलूस निकालकर लोगों को अखण्ड भारत के प्रति जागरूक किया गया,साथ ही भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
दरअसल बजरंज दल के नेतृत्व में तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा हर वर्ष 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है। अखंड भारत की परिकल्पना यही है कि जो भी देश भारत देश से अलग हुये हैं वो पुनः अखण्ड भारत का हिस्सा बने। इसी को लेकर बीती शाम बजरंज दल और विश्व हिन्दू परिषद सहित तमाम हिन्दू संगठन के लोग नगर के पंचमुखी चौराहे पर एकत्रित हुये और मशाल जुलूस निकाला। नगर के विभिन्न चौराहों से अखण्ड भारत के प्रति लोगों को जागरूक करता हुआ ये जुलूस पुनः पंचमुखी मंदिर पहुंचा जहां इन संगठनों के सदस्यों द्वारा अखण्ड भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और संकल्प लिया गया कि किसी भी हाल में ये सभी अखण्ड भारत का निर्माण करके रहेगे।