Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

गोमती मित्रों का लक्ष्य, अटल साफ तट, बहे हमेशा निर्मल जल धारा

 

गोमती मित्र मंडल के युवा प्रकोष्ठ ने अपनी प्रस्तावित स्वच्छता जागरूकता यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत कुड़वार स्थित माँ गोमती के तट से पूरे जोर शोर से शुरू कर दी है,, सैंकड़ों गोमती मित्रों की उपस्थिति में शनिवार को श्रमदान करके लोगों को जागरूक किया गया,एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कुड़वार घाट के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रखर सिंह एवं आशीष अग्रहरी ने जन सहयोग से पक्का स्नान घाट बनवाने की घोषणा की जिसका प्रतीकात्मक शिलान्यास ध्वजारोहण के साथ प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के कर कमलों द्वारा मां गोमती के गगनभेदी जयकारों के बीच किया गया,

उपस्थित ग्रामीणों ने गोमती मित्र मंडल के प्रयासों की जबरदस्त प्रशंसा की,गोमती मित्र मंडल के लीगल सेल प्रमुख जितेंद्र श्रीवास्तव ने उद्गम स्थल से गंगा में मिलन स्थल तक की प्रस्तावित ९०० किलोमीटर यात्रा की विस्तृत जानकारी दी,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी एवं युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक रामेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि हर माह के दूसरे शनिवार को यह कार्यक्रम चलता रहेगा,

युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा एवं वरिष्ठ पदाधिकारी सोनू सिंह ने जनता से सहयोग की प्रार्थना की,,उपस्थित प्रमुख लोग रहे वीरेंद्र जायसवाल,सलमान,ओमप्रकाश मोदनवाल,चंद्रभान कोरी,नरेन्द्र कुमार मौर्या प्रधान इसरौली,गोलू,राम दयाल आग्रहरी,पवन,नितिन विश्वास,गप्पू सिंह,संत कुमार प्रधान,दाऊजी,अजीत शर्मा,दीपक मोदनवाल, राजा भैया,मुन्ना सोनी,सुनील कसौंधन, प्रदीप कसौंधन, अरविंद सोनी,संतोष अग्रवाल,धर्मेंद्र वर्मा,आमोद विक्रम,दिव्यांश सिंह,अर्जुन,बासु आदि।।

Related posts

पिछले 24 दिनों से डीप फ्रीजर में युवक का शव रखने का मामला, आज हो रहा मृतक शिवांश पाठक का दोबारा पीएम

Chull News

फिर हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बीएमडब्ल्यू कार और कन्टेनर की भीषण टक्कर,4 की मौके पर दर्दनाक मौत।

Chull News

अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर मकर संक्रांति महोत्सव पर तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व

Chull News

Leave a Comment