प्रदेश के महानगरों की तरह नगर के वार्डो में भी स्वच्छता के तहत मॉडल तैयार किया जाएगा , नगर के वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिये नगर पालिका को नगरवासियों को भुगतान करना पड़ेगा ।
दरअसल आज नोडल अधिकारी प्रांजल यादव नगर पालिका परिषद पहुंचे , जहाँ उन्होंने नगर पालिका परिषद के सभासदों से मुलाकात नगर की समस्या के बारे में जानकारी ली , और नगर पालिका के पटलों पर जाकर अभिलेखों की जांच भी किये , नोडल अधिकारी प्रांजल यादव ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिये एक मॉडल तैयार किया जायेगा , नगर के वार्डो से डोर टू डोर कूड़ा सफाई कर्मियों द्वारा उठाया जाएगा , जिसके एवज में नगर वासियो को तय किये गए भुगतान देना होगा , उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम जिलों में मॉडल के तहत कार्य कराया जा रहा है , जिसका अच्छा परिणाम दिख रहा है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव बबलू चौधरी ने नोडल अधिकारी प्रांजल यादव को ज्ञापन देकर सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया ।