वीडियो समाचार सुल्तानपुरजमीनी विवाद में चटकी लाठियां, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। मुकदमा दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी by Chull NewsJune 13, 20220223 शेयर1 सुलतानपुर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। बताया ये जा रहा कि जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों ने पूरे परिवार की पिटाई की है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू का दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है।