प्रदेश के करोड़ों निवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सेवा सत्याग्रह अभियान की शुरुआत की है । इसी को लेकर सुल्तानपुर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा मीडिया के समक्ष रूबरू हुये और पूरी रूपरेखा मीडिया के समक्ष रखी। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि आगामी 3 दिनों के अंदर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी । सेवा सत्याग्रह के अभियान के तहत हर ब्लाक पर कोरोना संक्रमितो के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहेंगी । जिसे कोई भी जरूरतमंद निशुल्क जाकर प्राप्त कर सकता है । कोरोना संक्रमित परिवारों व कंटेनमेंट जोन के इलाकों में सूचना मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ता सैनिटाइजर का काम भी करते रहेंगे । कांग्रेस पार्टी की कोविड-19 टीम अपना काम शुरू कर चुकी है । कई हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही जनता के बीच में प्रचारित किए जाएंगे । जिन पर फोन करने के बाद नजदीकी सेंटर से उन्हें सहायता मिल सकेगी । ऑक्सीजन की कमी , अस्पतालों में बेड की व्यवस्था व समुचित इलाज के लिए भी जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों की मदद की जाएगी । कोरोना महामारी से हर व्यक्ति को बचाने का जिम्मा कांग्रेस पार्टी उठाने को तैयार है । सेवा सत्याग्रह अभियान बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद के लिए आप सबके सहयोग से चलाया जाएगा ।
अब एक फोन पर कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा पहुंचाएंगे कांग्रेसी,देखिये क्या है पूरा प्लान
Advertisement