सुल्तानपुर में दबंगों के हौसले इसकदर बुलंद हैं, कि खतौनी की जमीन पर ही जबरन कब्जा करने से नही चूक रहें है। पीड़ित ने यथास्थिति बनाये रखने के लिये दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश भी ले रखा है, लेकिन दबंग जबरन निर्माण कार्य करा लेना चाहते हैं। पीड़ित ने पुलिस और राजस्वकर्मियों से न्याय की गोहार लगाई लेकिन दबंगों के आगे उनकी भी कोई सुनवाई नही हो रही है। फिलहाल पीड़ित ने अब कार्यवाही के लिये कलेक्ट्रेट में आलाधिकारियों से गोहार लगाई है।