Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर- व्यापारी हित के लिये उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य हिमांशु मालवीय ने सांसद मेनका गांधी से की मुलाकात। 5 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुल्तानपुर मेनका गांधी आज से तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची।  जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय  ने नगर व्यापारियों के साथ उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर भेंट की और उन्हें व्यापारियों द्वारा एकत्र किए गए एक रुपये के सिक्के से भरे गुल्लक को भेंट किया जिससे उस कोष को सामाजिक कार्यों में लगाया जा सके।

Advertisement


गुल्लक भेंट करने के पश्चात श्री हिमांशु  ने माननीय सांसद के समक्ष व्यापारियों की आ रही समस्याएं और उससे संबंधित कुछ मांगे रखी जो निम्न है-

1. पहली मांग दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर थी जो कि बहुत ही नजदीक है चूंकि उसकी पूरी तैयारियां तन मन धन तीनों से व्यापारी वर्ग करता है और अभी कुछ ही दिन हुए हैं सुल्तानपुर नगर की बाजारें सुचारु रुप से खुलना चालू हुई है लेकिन कई सरकारी विभागों द्वारा जैसे खाद विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है इससे व्यापारी अत्यंत क्षुब्ध है अतः आपसे निवेदन है व्यापारी को कुछ महीने सुदृढ़ रूप में उसका व्यापार संचालित होने लगे उसके पश्चात इन विभागों द्वारा रिकवरी की जाए

2. दूसरी मांग हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए अभिभावकों को जबरन फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है उन्हें क़िस्त में फीस जमा करने की सुविधा नहीं दी जा रही है तथा फीस न जमा करने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से भी वंचित किया जा रहा जिससे आम जनता व व्यापारी त्रस्त है।

3. भारत सरकार द्वारा रोजगार की समस्याओं को समाप्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही है जिसमें MSME व मुद्रा लोन जैसी योजनायें है परंतु उद्योग केंद्र से फ़ाइल पास होने के बावजूद बैंको का सहयोग न मिलने से लोन नहीं मिल पा रहा है।

4. नगर क्षेत्र में आवारा- छुट्ठे जानवर का जमावड़ा लगा रहता है जिससे ट्रैफिक जाम व दुर्घटना होती रहती है एवं व्यापारियों के दुकानों का सामान नुकसान होता है

5. पिछले दौरे में मुलाकात के दौरान सुल्तानपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के प्रयास करने की मांग भी शामिल थी उस दिशा में गति प्रदान करने की कृपा करें।

इस मौके पर प्रभात मालवीय, दिवेश सागर, गिरधर गोपाल अग्रवाल, शिशिर जायसवाल, दीपक मोदनवाल, श्याम जी मोदनवाल, सत्यनारायण मोदनवाल, श्याम जी गुप्ता, विवेक तिवारी, महेन्द्रपाल सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Related posts

सुल्तानपुर- मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। आईएएस किंजल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल। महिलाओं के अधिकार सुरक्षा और जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम। 6 माह तक कई चरणों में होगा कार्यक्रम। समाज में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं बच्चियों को किया गया सम्मानित। नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ आयोजन

Chull News

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, चार की मौत, दो घायल

Chull News

अचानक जिला अस्पताल पहुंचे DM रवीश गुप्ता तो मच गया हड़कम्प। डेंगू, ब्लड बैंक सहित कई वार्डों का निरीक्षण कर जानी हकीकत

Chull News

Leave a Comment