पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी आज शाम तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान वे सबसे पहले विकना गांव पहुंची जहां उन्होंने हाल में सड़क हादसे में शहीद हुये सैनिक हरिकेश यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों को मेनका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद में धंमौर क्षेत्र में रमैयापुर गांव पहुंची जहां मेनका गांधी आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही वहां वृक्षारोपण किया।
वहां से निकलने के बाद मेनका शास्त्री नगर आवास पर पहुंची जहां पहले से मौजूद लोगों की उन्होंने फरियाद सुनी। यहाँ भी व्यापारियों द्वारा उन्हें 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मेनका ने व्यापारियों को उनकी समस्यायों का जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया।
कल सुबह भी मेनका आवास पर लोगों की समस्याएं सुनेगी उसके बाद वे बरासिन गांव में कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास करने के साथ साथ अन्य कई कार्यक्रमो में शामिल होंगी।