Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर -ब्यूटी पार्लर संचालिका से अश्लील हरकत व जानलेवा हमले के आरोप में प्रधान दिलीप गुप्ता भेजा गया जेल

*ब्यूटी पार्लर संचालिका से अश्लील हरकत व जानलेवा हमले के आरोप में प्रधान दिलीप गुप्ता भेजा गया जेल*

Advertisement

*पूर्व में चार आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल,अन्य की तलाश जारी*

*17 आरोपियों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ दर्ज है गम्भीर धाराओं में केस*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
——————————————–
सुल्तानपुर। स्कूटी से घर जा रही ब्यूटी पार्लर संचालिका से अश्लील हरकत करने एवं विरोध जताने व बीच बचाव में आए लोगों पर जानलेवा हमला करने समेत अन्य गंभीर आरोपों से जुड़े मामले में ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट ने आरोपी प्रधान की रिमांड स्वीकृत कर उसे जेल भेजने का आदेश दिया है।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से जुड़ा है। जहां पर हुई घटना का जिक्र करते हुए ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बीते 29 सितंबर की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया।आरोप के मुताबिक अभियोगिनी घटना के दिन ब्यूटी पार्लर सेंटर से घर के लिए स्कूटी से जा रही थी,रास्ते में नहर के पास आरोपी बजहा, मगरू,शबीर निवासीगण तुरकहिया मूंगर अश्लील हरकतें करने लगे। अभियोगिनी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज भी किया। स्कूटी से भागते भागते वह अपने गांव के करीब पहुंच गई तो उसके परिजनों व गांव के लोगों ने इस बात की जानकारी मिलने पर विरोध जताया तो आरोपीगण बजहा,शगीर, रमजान अली,अकबर,अकबर, इमरान, इदरीश ,शाहिद ,सुनील, प्रधान दिलीप गुप्ता, जियालाल, इसरार, वसीम ,जग्गू समेत 17 नामजद एवं उनके कई अज्ञात साथियों ने असलहा व धारदार हथियारों से लैस होकर अश्लील हरकत का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटे आई। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व प्रकरण की तफ्तीश कर रहे चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा की सक्रियता से आरोपीगण रहबर,रमजान,अली अहमद समेत चार को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है,जबकि मामले में वांछित चल रहे घटना के मुख्य कर्ता-धर्ता बताये जा रहे प्रधान दिलीप गुप्ता निवासी मूंगर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कोर्ट ने आदेश दिया। थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना से आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने वाली लड़कियों व महिलाओं में दहशत का माहौल है, ऐसे सामाजिक अपराध से जुड़े मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी फरार चल रहे हैं ,जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देखिए क्यों मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी ने लौटाया शासन द्वारा भेजा गया 10 लाख का चेक

Chull News

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गूंजा एन पी एस का मुद्दा

Chull News

जिला अस्पताल में चोरों का धावा, ऐसी,इन्वर्टर समेत करीब एक लाख का सामान उठा ले गए चोर

Chull News

Leave a Comment