Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

रोटेरियन महिलाओं ने रक्तदान कर किया रोटरी नवीन सत्र 2022 – 23 का स्वागत

*रोटेरियन महिलाओं ने रक्तदान कर किया रोटरी नवीन सत्र 2022 – 23 का स्वागत*
*खून की कमी से न जाय किसी के प्राण – सीएमएस*

Advertisement


*रो साक्षी पांडेय बनी – First Time Donor*
*आज दिनांक 2 जुलाई 2022 को रोटरी क्लब सुलतानपुर का जिला चिलित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर समपन्न।*


इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएमएस डॉ सुरेश चंद कौशल ने कहा कि रक्तदान केवल रक्त का दान ही नहीं अपितु जीवनदान है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा व जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुधीर गोयल ने बताया कि आपके रक्त से आप कइयों का जीवन बचा सकते हैं।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. संजय केसरवानी ने बताया कि रोटरी सदस्यों ने इस अवसर पर, विशेषकर क्लब की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । रोटरी क्लब सुल्तानपुर के सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। रक्तदान भी उन्हीं में से एक है।

वर्ष में रोटरी द्वारा अनेकों बार समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में रोटरी क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व कई यूनिट रक्तदान किया।


इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से सुविधा पांडेय, श्रेयाश पांडेय, नंदिनी, पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय, पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि त्रिपाठी, रो सरिता पांडेय, रो तृप्ति श्रीवास्तव, रो डॉ पूजा शुक्ला , रो अनुराधा जायसवाल ,रो डॉ अमित,रो डॉ मीनू, रो सागर तिवारी,रो इंद्रेश पांडेय, रो डॉ अभिषेक , रो साक्षी पांडेय बनी – First Time Donor, रमेश, राम आधार, दीपक आदि ने रक्तदान किया व रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।

Related posts

KNIPSS में मिशन शक्ति योजना का हुआ समापन । समापन अवसर पर मिशन शक्ति के तहत नारी की सुरक्षा तथा अधिकार संबंधी प्रावधान विषय पर वेबिनॉर का हुआ आयोजन ।ज़ूम एप के जरिये समापन का किया गया सजीव प्रसारण।वीमेन सेल एवं इंटरनल कम्प्लेंटसेल की सदस्या तथा एसोसियेट प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ प्रतिमा सिंह मुख्य वक्ता के रूप में हुई शामिल।संस्थान के प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह समेत कई शिक्षकों ने ज़ूम एप्प के जरिये लोगों को किया संबोधित

Chull News

सुल्तानपुर में अगर खरीद रहे है जैस्मिन तेल और बाथरूम के लिए हैरपिक तो देख ले पहले ये पूरी खबर।

Chull News

जमीनी विवाद के दो पक्ष आपस मे भिड़े,जिला पंचायत सदस्य समेत 3 घायल,आरोपियों पर पुलिस हुई सख्त

Chull News

Leave a Comment