सुल्तानपुर में एक बार फिर ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह सुर्खियों में हैं। आरोप है कि जिसे विभाग ने भ्रष्टाचार का दोषी बना दिया गया, उसी को बचाने के लिए वे और उनके सहयोगी तानाबाना बुन रहे हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग में पुष्टाहार उत्पादों के लिए बनने आया करीब 100 मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं सेंटर से गायब मिल गया, विभागीय अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ थाने पर तहरीर दी तो हड़कंप मच गया।।आनन फानन कुछ माल तो पहुंचा दिया गया, लेकिन विभाग ने कार्यवाही करते हुए सेंटर की कोषाध्यक्ष और उनकी बहू को हटा दिया जिसपर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे और दोबारा कई भ्रष्ट कर्मियों को पद पर आसीन करने का दबाव बना रहे हैं।इसके साथ ही वे पूर्व ब्लाक मिशन प्रबंधक को बचाने के साथ साथ अभी हाल में ही चार्ज लेने वाले ब्लाक मिशन प्रबंधक पर आरोप लगाए नजर आए।