सुल्तानपुर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के कई विधायक एवं आलाधिकारी शामिल हुये। वहीं इस आयोजन के लिये 259 लोगों ने राजिस्ट्रेजन किया था जबकि 150 लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुये थे। गौरतलब हो कि पहली इन्वेस्टर्स मीट में जहां 500 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था, वहीं इस बार साढ़े 7 सौ करोड़ का लक्ष्य रखा गया, जबकि खुशी की बात ये है कि साढ़े 7 सौ करोड़ के बजाय करीब 2600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया हुआ है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से जिले में उद्योग धंधे लगने से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं जिले के विकास को एक नई गति मिलेगी। बहरहाल जल्द ही व्यापारी बंधुओ को जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि आगे का कार्य शुरू हो सके।