ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुलतानपुरमां बाप धुलते हैं दूसरों के कपड़े बेटे अब्दुल्ला ने कर दिया कमाल,UP पुलिस भर्ती में बना 2nd टॉपर by Chull NewsMarch 18, 2025025 शेयर0 सुल्तानपुर के रहने वाले अब्दुल्ला अली ने कमाल कर दिया। यूपी पुलिस की भर्ती में अब्दुल्ला ने सेकेंड रैंक हासिल कर न सिर्फ परिवार का मान बढ़ाया है बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। वहीं अपनी इस सफलता का श्रेय अब्दुल्ला अपने परिवार को दे रहा है।