उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आज सुल्तानपुर में संपन्न हो गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की अगवाई में व्यापारियों ने अपने हित की बात कही साथ ही संगठन ने व्यापारियों के समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही उन्होंने कहा चाहे व्यापारियों की सुरक्षा की बात हो या फिर उनके उत्पीड़न की संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा। लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आज व्यापारियों को जीएसटी बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों ने उत्पीड़न कर रहा है लिहाजा व्यापारी हितों के लिए भी सूबे के मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष मोहम्मद खालिक की अगवाई में संपन्न हुआ।