Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर पहुंचे , दिल्ली के सी एम केजरीवाल, मिली जमानत

सुलतानपुर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अमेठी में 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान दर्ज दोनों मुकदमों में जमानत मिल गई है। हलांकि एक मुकमदे मे केजरीवाल की तरफ से डिस्चार्ज एप्लीकेशन लगाई गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इन दोनों मामलों में अब 3 नवम्बर की तारीख सुनवाई के लिये नियत हुई है। यहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दीवानी से निकलने के बाद गेस्ट हाउस गए जहाँ थोड़ी देर रुकने के बाद वे अयोध्या के लिये रवाना हो गए।

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में तत्कालीन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान आदर्श आचार सहिंता के उलंघन समेत कई धाराओं में अरविंद केजरीवाल पर अमेठी जिले के गौरीगंज और मुसाफिरखाना कोतवाली में अलग अलग मुकदमे दर्ज हुये थे। इसी मामले के आज अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे हुये थे। जहां एमपी एमएलए कोर्ट में उनकी सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान दोनों मुकदमो में अरविंद केजरीवाल की तरफ से जमानत अर्जी डाली गई थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत दे दी। वहीं गौरीगंज थाने में दर्ज मुकदमे में उनकी तरफ से केस वापसी की अर्जी डाली गई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया, हलांकि कोर्ट के उन्हें जमानत दे दी । फिलहाल इन दोनों मामलों की सुनवाई अब आगामी 3 नवम्बर को नियत की गई है। यहां से निकलने के बाद सीएम केजरीवाल गेस्ट हाउस गए जहां थोड़ी देर रुकने के बाद अयोध्या के लिये रवाना हो गए।

Related posts

नियमों को ताक पर रखकर बी एस ए दीपिका चतुर्वेदी कर रही कार्य, भ्रष्टाचार में लिप्त पिस्टल बाबू संविदाकर्मी को फिर दे दिया गया अहम चार्ज

Chull News

सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता और प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अगुवाई में जिला योजना की बैठक सम्पन्न।

Chull News

सुल्तानपुर- KNIPSS द्वारा सांस्कृतिक पर्यटन यात्रा का हुआ आयोजन। संस्थान के इतिहास विभाग द्वारा हुआ आयोजन। स्नातक एवं परास्नातक के करीब 200 छात्र छात्राओं को ले जाया गया जनपदीय संग्रहालय। छात्र छात्राओं को शिल्पकला की विभिन्न भारतीय शैलियों के बारे में दी गई जानकारी।

Chull News

Leave a Comment