पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में हैं। दौरे के दूसरे दिन वे कादीपुर और सदर विधानसभा के गांव का दौरा कर रही हैं। इसी कड़ी में आज मेनका गांधी का एक अलग ही रूप देखने को मिला, सबसे पहले कादीपुर जाते समय गोसाईंगंज कस्बे में एक हलवाई की दुकान में पिंजड़े में कैद तोतों को देखकर सांसद मेनका गांधी का पारा भड़क उठा। गाड़ी को रुकवा का न सिर्फ मेनका गांधी ने पिंजड़े सहित उसे ले लिया बल्कि हलवाई को जमकर फटकार भी लगाई। इसके बाद अगर जाकर सांसद मेनका गांधी उन दोनों तोतों को पिंजड़ों से मुक्त करवा दिया।
इसी के बाद सांसद मेनका गांधी कादीपुर के मैनेपारा प्राथमिक विद्यालय पहुंची। विद्यालय पहुंचते ही एक बार तो हड़कम्प मच गया। लेकिन मेनका गांधी बच्चों के पास पहुंच गई और उनकी सीट पर बैठकर उनसे बातें करने लगी। बच्चों से मेनका गांधी ने नाम पूंछा और बाते भी की। सांसद मेनका गांधी को अपने बीच पाकर विद्यालय स्टाफ और बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और कमरे में लगी खिड़कियों से लोग झांकते नजर आए। थोड़ी देर रुकने के बाद सांसद मेनका गांधी वहां से रवाना हो गईं।