सुल्तानपुर में करौंदी कला थानाक्षेत्र के मेवपुर बरचौली गांव में आज पुरानी जमीनी और चुनावी रंजिश में विपक्षियों ने हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग गोली लगने से घायल हो गए। आनन फानन सभी को जिला अस्पताल लाया गया।जहां दो व्यक्तियों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।