Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

इस विभाग को बड़े हादसे का इंतजार,पूरे कार्यालय में टपक रहा पानी,टूट कर गिर रहा प्लास्टर,कर्मचारी घायल

सुल्तानपुर में आज सूचना विभाग का कर्मचारी चोटिल हो गया। दरअसल इस विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है,बारिश में पूरी छत से पानी टपक रहा है और अधिकारी कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर कार्य करने को मजबूर हैं। आलाधिकारियों के संज्ञान में कई बार इसकी जर्जरता की दुहाई भी दी गई लेकिन उन्हें भी शायद हादसे का इंतजार है।

दरअसल नगर के जिला पंचायत परिसर में सूचना विभाग का कार्यालय है। दशकों पूर्व बने इस कार्यालय की वर्तमान स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पूरा भवन जर्जर हो चुका है, प्लास्टर टूट टूट गिर रहा है। ऊपर से कई दिनों से हो रही बारिश ने इस विभाग की कलई खोल कर रख दी है। पूरे कार्यालय की छत से पानी टपक रहा है। आज भी बारिश के दौरान छत का प्लास्टर टूट कर गिरने पड़ा, इसी दौरान बाथरूम से निकल रहा कर्मचारी सौरभ इसकी चपेट में आकर चोटिल हो गया।

वहीं विभागीय कर्मचारियों की माने तो इसकी मरम्मत के लिये कई बार आलाधिकारियों से शिकायत की गया। लिखित और मौखिक रूप से इसकी दुर्दशा बताई गई, लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज तक जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नही की और सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर हैं।

Related posts

प्रचार वाहन पर पीएम मोदी का चल रहा था भाषण,सपाइयों ने फेंकी स्याही।पुलिस ने किया अरेस्ट

Chull News

लाख दो लाख नही बल्कि 52 लाख पौधों को लगाने का रखा गया लक्ष्य,देखें टारगेट पूरा करने का क्या है प्लान

Chull News

समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली लेखनी की जरूरत – पवनपुत्र बादल

Chull News

Leave a Comment