Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली लेखनी की जरूरत – पवनपुत्र बादल

समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली लेखनी की जरूरत – पवनपुत्र बाद

सुलतानपुर,17 मई। हिंदी सलाहकार समिति विदेश मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य व राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबंधक डॉ. पवनपुत्र बादल ने आज यहां कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिये ऐसी लेखनी की जरूरत है जो भारत को भारत से जोड़ने में मददगार हो। ऐसी लेखनी हो जो समाज को एक नई और सकारात्मक दिशा दें। आज की जरूरत है कि सकारात्मक और प्रेरणादाई खबरें जरुर लिखी जाय।

विश्व संवाद केंद्र काशी एवं प्रचार विभाग की ओर से महर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान सममरोह में ‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

नगर के दुल्हन मैरिज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए डॉ बदल ने कहाकि ‘महर्षि नारद ने लोककल्याण और लोकमंगल का काम किया। यह भारत की परंपरा भारत के मूल में है। औपनिवेशिक ताकतों द्वारा भारत की सनातन परम्पराओं को बिगाड़ने की गहरी साजिश की गई। जिसके कारण हम नारद के चरित्र को ठीक से समझ नहीं पाये। उन्होंने कहाकि भारत की संस्कृति सनातन अध्यक्ष हमें जोड़ने का काम करती है। एक षड्यंत्र के तहत भारत के तन ,मन, संस्कति से हमें दूर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब आंधी आती है तो हम घर के दरवाजे को अच्छे से बंद करने का प्रयास करते हैं ताकि आंधी की हवा के साथ गंदगी घर के अंदर प्रवेश न कर सके ठीक उसी प्रकार हमें समाज मे गन्दगी ना आने का प्रयास करना चाहिए।

इससे पहले संघ विभाग संघचालक डॉ.रमाशंकर मिश्र ने प्रस्तावना रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार व हिंदुस्तान के उप संपादक दिनेश दुबे ने कहाकि आंख मूंद कर पत्रकारों पर भरोसा करने वालों की संख्या सर्वाधिक है। यह भरोसा कायम रहे इसलिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा। साथ ही देश काल और संस्कृति से जनता कैसे जुड़े इस पर भी मीडिया जगत को सोचना होगा। अध्यक्षता कर रहे राणा प्रताप डिग्री कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि कुमार ने कहाकि आज की पत्रकारिता अगर सत्ता,बाजार और सौंदर्य लिप्सा से मुक्त नहीं हुई तो देश के सामने अनेक तरह के खतरे खड़े हो जायेंगे।


इस मौके पर जिले के पांच पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों पत्रकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश शुक्ला, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दर्शन कुमार साहू, उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी व सुलतानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव को अंगवास्त, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की संगीत आचार्य रोली श्रीवास्तव के संयोजन में अंजलि यादव, सौम्या मिश्रा, गरिमा मिश्रा, कशिश मौर्य, त्रयम श्रीवास्तव ने गीत के साथ सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता व आभार ज्ञापन विभाग प्रचार प्रमुख एडवोकेट विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया।


कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सक डॉ ए के सिंह, डॉ पवनेश मिश्र, नगर प्रचार प्रमुख व शासकीय अधिवक्ता शेषमणि, रविंद्र प्रताप सिंह, विभाग प्रचारक अजीत जी, अजय कुमार सिंह, पत्रकार दयाशंकर गुप्ता, विजय पाण्डेय , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’ , कृष्ण चंद्र पाठक, श्याम चंद्र श्रीवास्तव , इन्द्रनारायण तिवारी समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

KNIPSS के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा वनवासी छात्रावास का किया गया भ्रमण।छात्रावास के छात्रों के अध्ययन एवं दैनिक आवश्यकताओं की सूचना प्राप्त कर उन्हें संभव आर्थिक मदद की गई प्रदान। प्राचार्य आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर निरिक्षणकर्ताओं में भविष्य में भी आवश्यतानुसार मदद का दिया आश्वासन। सामाजिक चेतना के प्रति सजगता देख छात्रों ने KNIPSS का जताया आभार।

Chull News

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के बयान के बाद सियासी खेमे में मच गया हड़कंप

Chull News

देखिये कितने मिले कोरोना मरीज, कितना पहुंचा आंकड़ा

Chull News

Leave a Comment