अयोध्या जिले में बीती रात ट्रक ने पीछे से टूरिस्ट बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बस सवार दो युवकों की मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामूली रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि ये बस नेपाल से सवारी भरकर तेलंगाना जा रही थी, लेकिन रास्ते मे ये हादसा हो गया।