सुल्तानपुर में शिक्षक दिवस के दिन प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच विवाद का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। पुलिस ने जहां प्रबंधतंत्र की ओर से मिली तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं पीड़ित शिक्षक अपना केस दर्ज करवाने के लिए भटक रहा है। लिहाजा शिक्षक संघ ने आरोपी प्रधानाध्यापक और प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की दरअसल ये मामला है कादीपुर के सरैया मुस्तफाबाद स्थित रामदेव पांडेय इंटर कालेज का। आरोप है कल यानि शिक्षक दिवस के दिन फीस कम करवाने की बात को लेकर प्रधानाचार्य रघुनंदन दयाल द्विवेदी और अध्यापक सतीश मिश्रा के बीच विवाद हो गया था। मामला इस कदर बिगड़ गया था की प्रधानाचार्य और प्रबंध तंत्र के लोगों ने मिलकर शिक्षक सतीश मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी, इसी बात से नाराज छात्रों ने प्रधानाचार्य को भी जमकर पीट दिया और स्कूल में तोड़फोड़ कर दी थी। घटना के बाद घायल प्रधानाचार्य और शिक्षक दोनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हैरानी इस बात की रही कि उन्होंने प्रबंधतंत्र के चहेते शिक्षक की तहरीर पर पीड़ित शिक्षक सतीश मिश्रा और उनके समर्थकों के खिलाफ तो केस दर्ज कर लिया, लेकिन पिटाई में घायल हुए सतीश मिश्रा की कोई सुनने को तैयार नहीं। जबकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां के छात्रों ने घटना की पूरी जानकारी दी थी, पुलिस उसे नोट करती नजर आई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, लेकिन कादीपुर पुलिस सुनने को तैयार नहीं। लिहाजा मामला शिक्षक नेताओं के पास पहुंचा तो उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और प्रधानाचार्य सहित प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही अब मामले में सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है।पुलिस के खिलाफ अब स्कूली बच्चे सड़क पर उतर कर नारेबाजी कर रहे है।शिक्षक सतीश मिश्रा के समर्थन पर सड़क पर उतरे छात्र छात्राओं ने कालेज प्रबंधन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करए हुए रोड जाम कर दिया है।फिलहाल मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और नाराज छात्र छात्राओं का समझाने का प्रयास कर रही है।