सुल्तानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं, हाल ये है कि इन दबंगों के खिलाफ अगर आपने खबर दिखाई तो आप के साथ मारपीट करने से भी परहेज नही करेंगे। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जहां खबर चलाये जाने से नाराज दबंगों ने एक पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी। हैरानी की बात तो ये रही कि पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी तो दर्जनों लोगों को लेकर थाने पहुंचे इन दबंगों ने रोड जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। इस दौरान तमाम गाड़ियों समेत एक एम्बुलेंस भी घंटो जाम में फंसी रही। लेकिन अपनी बचत के लिये इन दबंगो को कोई परवाह नही।