Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

तेरहवीं के दौरान फायरिंग और जमकर मारपीट, तीन घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज

सुल्तानपुर में बीती रात तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां फायरिंग की भी सूचना मिल रही है। फिलहाल घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के पूरे जीत सिंह का पुरवा गांव में राम प्रवेश के यहां उनके पिता की तेरहवीं थी। इसी कार्यक्रम में महमूदपुर गांव के रहने वाले पंच बहादुर सिंह, रणविजय,मान सिंह का जीत का पुरवा गांव के रहने वाले देश राज सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला इस कदर बढ़ गया दोनो पक्षों में मारपीट के साथ साथ फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना में देश राज सिंह, राम प्रवेश सिंह और अंकित सिंह घायल हो गए। आनन फानन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं गोली चलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया पुलिस भी घटना स्थल और जिला अस्पताल पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस की माने तो अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

देखिये आधार कार्ड का टेंडर लेने वाली कम्पनी कैसे कर रही आधार ऑपरेटरों से अवैध वसूली, डीएम से हुई शिकायत तो गठित हो गई जांच टीम, मिली सत्यता तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए लिखा जाएगा पत्र।

Chull News

युवा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा का बयान,विपक्षी हर बार कहते हैं लेकिन तीसरी बार PM बनने जा रहे मोदी

Chull News

कल से गायब 5 वर्षीय बच्चे का खंडहर नुमा मकान में मिला शव,पुलिस ने एक को किया हिरासत,कर रही पूंछताँछ

Chull News

Leave a Comment