Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

कमिश्नर के आगमन की जानकारी लगते ही मचा हड़कम्प। ऐसे की गई साफ सफाई। पहुंचे कमिश्नर एम पी अग्रवाल ने देखी हकीकत

अयोध्या मण्डल के कमिश्नर एम पी अग्रवाल आज तहसील और कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने सुल्तानपुर पहुंचे हुये हैं। इस दौरान वे फाइलों, उनके रखरखाव, और स्थिति के साथ साथ समेत तमाम विभागीय निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता समेत तमाम आलाधिकारी भी उनके साथ हैं।

गौरतलब हो कि बीते 3 मार्च को ही कमिश्रर एम पी अग्रवाल के आने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। इस दौरान कलेक्ट्रेट और जिले की सभी तहसीलों में साफ सफाई समेत तमाम व्यवस्थाएं शुरू हो गई थी। हाल ये रहा कि कार्यालयों में जो भी निष्प्रयोज्य कागजात अलमारियों में बेवजह पड़े थे उन्हें रद्दी में डालकर जला दिया गया। परिसर में भी साफ सफाई कर उसे भी देखने लायक कर दिया गया। फिलहाल आज अपने तय कार्य्रकम के अनुसार कमिश्नर एम पी अग्रवाल सदर तहसील पहुंचे और मुआयना किया। वहां निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां भी विभिन्न पटलों का निरीक्षण का कर रहे हैं। कमिशनर के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा

Related posts

एसपी साहब ! खिलाफ में कोर्ट का फैसला आये हुए 11 साल,90 पेशियाँ बीती,पर किसान को क्यों नहीं मिली क्षतिपूर्ति ? पुलिस की सरकारी जीप से 12 वर्ष पूर्व बैल बेचनें जा रहे किसान के किशोर बेटे को आई थी गम्भीर चोटे,कोर्ट ने एसपी को माना था देनदारी का जिम्मेदार। आए-गए कई एसपी, पर पुलिस विभाग मारता रहा एक के बाद एक बहाने,ऐसे ही एक मामले में एसपी अनुराग वत्स के छूटे थे पसीने। रिकवरी के लिए कोर्ट का डीएम को है आदेश,आठ नवम्बर को पेशी। पूर्व के पुलिस अधीक्षको ने नही निभाई जिम्मेदारी,अब विभाग को कर्ज मुक्त कराने की एसपी शिवहरि मीणा की जिम्मेदारी

Chull News

जानिये कितने मिले कोरोना मरीज। कितना पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

छठवें दिन भी KNIPSS द्वारा मिशन शक्ति वेबिनॉर गोष्ठी का हुआ आयोजन।वेबिनॉर में संस्थान के कई विभागाध्यक्ष ने रखे अपने विचार।महिलाओं पर हो रहे साइबर क्राइम, महिला जागरूकता, सम्मान कार्यक्रम, एवं सेल्फ डिफेंस स्किल्स विषय पर हुई चर्चा

Chull News

Leave a Comment