सुल्तानपुर में आज नवीन मॉडर्न बंधुआ कला थाने का उद्घाटन किया गया। अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने फीता काटकर इस थाने का उद्घाटन किया। इस दौरान थाना परिसर में आयुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। गौरतलब हो कि कुड़वार और धंमौर थाने के 34 गांव को निकाल कर इस थाने को बनाया गया है। अब इन 34 गांव के लोगों को अपनी समस्या के लिये सुदूर कुड़वार और धंमौर थाने का चक्कर नही लगाना पड़ेगा, लोग अपनी शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं। बंधुआ कला थाना बन जाने से महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये पुलिस मुस्तैद रहेगी। ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।