Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

*काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच करेगा एक लाख एक हजार रूपये का निधि समर्पण।* *प्रतिष्ठित व्यापारी नरोत्तम कानोडिया को दिया गया व्यापारी योद्धा सम्मान।* *वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक वर्मा एड. व देवतादीन निषाद एड. हुए लीगल पैनल में शामिल।*

*काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच करेगा एक लाख एक हजार रूपये का निधि समर्पण।*

*प्रतिष्ठित व्यापारी नरोत्तम कानोडिया को दिया गया व्यापारी योद्धा सम्मान।*

*वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक वर्मा एड. व देवतादीन निषाद एड. हुए लीगल पैनल में शामिल।*

सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक कैम्प आफिस बढ़ैयाबीर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन व संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया।

बैठक में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या हेतु चल रहे निधि समर्पण कार्यक्रम पर चर्चा हुई और इस दौरान बैठक में पधारे आरएसएस के युवा कार्यकर्ता अभिषेक शुक्ला ने निधि समर्पण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। चर्चा उपरांत जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता की सहमति से घोषणा किया कि संगठन के सभी पदाधिकारी स्वेच्छा व खुशी के साथ एक लाख एक हजार रूपया एकत्र कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एकाउंट में निधि समर्पण करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता नरोत्तमदास कनोडिया को पिछले कई दशकों से व्यापारी हित में किये गये उनके संघर्ष के मद्देनजर उन्हें व्यापारी योद्धा उपाधि से अलंकृत कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित फर्म प्रागदीन नारायण प्रसाद के प्रोपराइटर राजकुमार जायसवाल व मेसर्स दास ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुधीर अग्रहरि के संगठन में शामिल होने पर कोर कमेटी ने खुशी जाहिर किया।

बैठक को संबोधित करते हुए नरोत्तमदास कनोडिया ने कहा कि यद्यपि वह एक अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी हैं परन्तु काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के द्वारा की जा रही व्यापारी हित के कार्यों से प्रभावित हैं। माननीय डी पी गुप्ता के कुशल दिशा निर्देशन में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन व जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने जिस प्रकार बहुत ही थोड़े समय में मूल व्यापारियों का एक शक्तिशाली संगठन खड़ा किया है, वह प्रशंसनीय है।

काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के लीगल पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक कुमार वर्मा एडवोकेट व देवतादीन निषाद एडवोकेट को शामिल करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया है। लीगल पैनल के सभी विद्वान अधिवक्ता गण संगठन से जुड़े व्यापारियों को निशुल्क सलाह उपलब्ध करायेंगे।

इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी जी, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीष मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

Related posts

देखिये,सुल्तानपुर में बिगड़े कानून व्यवस्था का हाल,मामूली कहासुनी में दबंगो ने युवक को मारी गोली,मौके से हुए फरार,पुलिस कप्तान सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद।

Chull News

देखिये कहाँ 5 बच्चों की मां ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या,48 घण्टे के भीतर पत्नी और प्रेमी अरेस्ट

Chull News

नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार पहुंची सुल्तानपुर।गोवंश/काजी हाउस एवं आश्रय स्थल गोराबारिक का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।अधिकारियों को दिया निर्देश।जिले में स्थिति पाई गई संतोषजनक।डीएम रवीश गुप्ता,सीआरओ शमशाद हुसैन, एसडीएम सदर समेत तमाम आलाधिकारी रहे मौजूद

Chull News

Leave a Comment