*नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार पहुंची सुल्तानपुर*
*गोवंश/काजी हाउस एवं आश्रय स्थल गोराबारिक का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*
*अधिकारियों को दिया निर्देश*
*जिले में स्थिति पाई गई संतोषजनक*
*डीएम रवीश गुप्ता,सीआरओ शमशाद हुसैन, एसडीएम सदर, जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह समेत तमाम आलाधिकारी रहे मौजूद*
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार ने जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल/कांजी हाउस गोराबारिक, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 25 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें से 06 नर एवं 19 मादा हैं।
नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया कि गोवंश को ठण्ड से बचाव के लिये अलाव की भी व्यवस्था की जाय एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाय। पशु चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि संरक्षित समस्त गोवंशों का टीकाकरण, टैगिंग करा दिया गया है। गोवंश आश्रय स्थल/कांजी हाउस पर सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये और साफ-सफाई व खान-पान की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमाशंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी दूबेपुर डाॅ0 राजेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।