Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये कैसे,15 किलोमीटर, शहीद जवान के शव यात्रा में नम आंखों से उमड़ पड़ा जन सैलाब

-https://youtu.be/apa4o43sCWo

म्म में तैनात बीएसएफ जवान दिनेश कसौधन का पार्थिव शरीर आज सुलतानपुर के शमशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अमेठी के दुर्गापुर से परिवारीजन शहीद का शव लेकर यहां गोमती नदी पर पहुंचे जहां शहीद के बलिदान को याद करते हुए लोगों ने भारत माता के जयकारों के साथ वंदेमातरम और शहीद दिनेश अमर रहे के गगनचुंबी नारे लगाए। शहीद के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दिया।जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रीनगर के कुपवाड़ा में हवलदार दिनेश ड्यूटी के समय करंट लगने से घायल हुए थे। करंट लगते ही दिनेश लाइट बंद करो-लाइट बंद करो के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर अन्य जवान भी लाइट बंद करने के लिए बोले लेकिन तब तक करंट ने उन्हें खींच लिया था और वो दीवार से लटके हुए थे। उन्हें शर्ट पकड़कर नीचे खींचा गया। जवान दिनेश को अचेत अवस्था में तुरंत यूनिट एमआई रूम ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत सिविल अस्पताल तंगधार ले जाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बता दें कि शहीद जवान पीपरपुर के ग्राम पंचायत दुर्गापुर के निवासी थे। 11 वर्ष पूर्व वो बीएसएफ में जीडी सिपाही में भर्ती हुए थे, ट्रेनिग राजस्थान में हुई । ट्रेनिग के बाद पहली पोस्टिग राजस्थान में हुई। वहां दो वर्ष बीतने के बाद उनका स्थानांतरण कोलकाता हो गया। जहां एक वर्ष के बाद श्रीनगर के लिए स्थानान्तरण हुआ। वर्ष 2013 में रायबरेली के बछरावां में उसकी शादी हुई थी, पत्नी महिला हेल्प डेस्क 1090 पर हेड ऑफिस लखनऊ में कार्यरत है। शहीद ने अपने पीछे दो बच्चे बेटी परि (7) और बेटा आदी कसौधन (4) को छोड़ कर गया है़। आखरी बार वो इस रक्षाबंधन पर छुट्टियों पर आए थे और 1 सितंबर को ड्यूटी पर वापस गए थे। यहां बता दें कि शहीद के पिता अजय कुमार का 2018 में निधन हो गया था।

Advertisement

Related posts

बेसिक विभाग के संविदाकर्मी नटवर लाल पर मेहरबान जिले के आलाकमान अधिकारी व बी एस ए दीपिका चतुर्वेदी

Chull News

गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए उमड़ा सैलाब,DM ने किया परेड का निरीक्षण,ली सलामी

Chull News

ये रही 14.10.2020 की कोरोना की लेटेस्ट अपडेट, जानने के लिए खोलिये लिंक

Chull News

Leave a Comment