दरअसल ये मामला है अमेठी जिले के अमेठी तहसील का। इसी तहसील में लालमणि रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात हैं। इनका एक वीडियो इन दिनों सोसल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल रजिस्ट्रार कानूनगो काम कराने के एवज में घूस लेते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मात्र 100 रुपए में काम नहीं चल रहा है तो वीडियो में और पैसों की डिमांड भी करते नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी कल जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह का भी 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने जिलाधिकारी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए था। लेकिन आज एक और वीडियो ने अमेठी प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है