Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। क्लब के 34 सदस्यों ने रक्तदान पर पेश की मिसाल। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन

रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। क्लब के 34 सदस्यों ने रक्तदान पर पेश की मिसाल। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में हुआ आयोजन

आज दिनाँक 6 फरवरी दिन शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब व रोट्रेक्ट क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ त्रिपाठी ने रोटरी द्वारा समय समय पर आयोजिक किए जाने वाले रक्तदान शिविर की सराहना की। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रोटरी क्लब से प्रेरणा लेते हुए रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।


रोटरी क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों ने 34 यूनिट का योगदान किया, जिसमें क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर 11 यूनिट का योगदान किया। क्लब शिविर के अलावा अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों में सदैव रक्तदान हेतु तत्पर रहता है।
वरिष्ठ रोटेरियन डॉ रूप सिंह राजपूत ने सभी रक्तदानियों को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर सचिव रोटेरियन अखिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रो. नीरव पांडेय(निदेशक, रक्तदान शिविर), रो. आर के सिंह, रो. डॉक्टर अमित पांडेय, डॉक्टर अभिषेक पांडेय, रो. डॉक्टर संजय केसरवानी, रो. गुंजन गर्ग, रो. सागर तिवारी, रो. निमेन्द्र गोयल, रो. सुधीर दास, रो. डॉ रूप सिंह, डॉ पावन रिबेलो, रो. इंद्रेश पांडेय,रो. वेद प्रकाश जायसवाल,रो. अलंकार टंडन, रो. सरिता पांडेय, प्रथम महिला रो. तृप्ति श्रीवास्तव, रो. डॉ मीनू पांडेय, रो.अनुराधा जायसवाल व रोट्रेक्ट क्लब की तरफ से अध्यक्ष रोट्रेक्ट शिवम राज, रोट्रेक्ट अक्षत, रोट्रेक्ट रजत व रोट्रेक्ट सुमित आदि ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

Related posts

करोमी गांव में मानक को ताक पर रख फिर शुरू हो गया पंचायत भवन का निर्माण,जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध।बीडीओ भदैयां ने शिकायत के बाद भी बरती नरमी,होता रहा मानक के विपरीत निर्माण,अब तक रुका था काम,उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला।विद्यालय कक्ष को गलत तरीके से ग्राम सचिवालय दिखाकर एवं अन्य योजनाओं की आड़ में सरकारी धन हड़पने का लगा चुका है आरोप,चल रही जांच।पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान पति पर हत्या सहित अन्य गम्भीर आरोपो में चल रहे मुकदमें,फर्जीवाड़े का भी हाल में ही दर्ज हुआ केस,आवाज उठाने से डरते है लोग

Chull News

राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करना पड़ा मंहगा,20 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश

Chull News

उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न। व्यापारियों के हितों पर हुई चर्चा

Chull News

Leave a Comment