पूरे देश की तरह सुल्तानपुर में भी कोरोना से जीत का शुभारंभ हो चुका है।सुल्तानपुर में जिला महिला अस्पताल, अखण्ड नगर और बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन पहले से ही पहुंच चुकी है। प्रथम चरण में आज सरकारी डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जिन्हें ये वैक्सीन लगाई जा रही है। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल में डीएम रवीश गुप्ता, सीएमओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे ।सबसे पहले सीएमओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने वैक्सीन लगवा कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि ये देश के लिये गर्व की बात है कि एक साल के भीतर यहां के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन डेवलप की और आज ये वैक्सीन लगाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने की मुहिम शुरू हो गई है।फिलहाल तीनो केंद्र पर 100-100लोगों को ये कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए हैं
#Sultanpur-जिले में कोरोना वैक्सीन लगने का हुआ शुभारंभ, जानिये किसने सबसे पहले लगवाई कोरोना वैक्सीन,
Advertisement