Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सेवा दिवस के रूप में मनाये जन्म दिवस

न केक न जश्न, न गाजा , और न ही बाजा , अपने जन्म को एक सेवा दिवस के रूप मनाया , पुणे से एम बी ए की पढ़ाई की , विदेशों में नोकरी किया ,फिर लौट आये अपने उस जन्म भूमि पर कुछ कर गुजरने का सपना लेकर , बदलाव चाहिये , भ्र्ष्टाचार अपराध मुक्त चाहिये , समाज मे फैली बुराइयों , व जाति भेद भाव दूर चाहिये , इन्ही अरमानो को लेकर नए जज्बे के साथ समाजसेवी सन्दीप सिंह सोनू अपने जन्म दिवस पर बदलाव कार्यक्रम के साथ मैदान में उतर चुके है , जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के दरपी पुर गांव में जन्मे सन्दीप सिंह सोनू पुणे से एम बी ए किये , देश विदेशों में नोकरी किये , बहुत कुछ देखा, लेकिन जब अपने वतन लौटे , तो भ्र्ष्टाचार अपराध , जाति पाति का भेदभाव देखकर समाज के लोगो को जागरूक करने के निकल पड़े , अपने जन्म दिवस पर सन्दीप सिंह सोनू ने यह ऐलान किया कि बदलाव कार्यक्रम के तहत , समाज को एक नई दिशा देने के लिये कार्यक्रम चला रहे है , जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके , इसी के तहत युवाओ से अपील की साथ चले साथ जुड़े और एक सशक्त भारत का निर्माण करें , बहरहाल समाजसेवी सन्दीप सिंह सोनू ने अपने जन्म दिवस को एक सेवा दिवस के रूप में मनाए , हजारों की संख्या में गरीब निराश्रित महिलाओं बुजुर्गों को इस शीतकालीन के मौसम में कम्बल वितरण किये , क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन हो जिसके लिये किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन भी कर रहे है ।

Advertisement

सुनिये आगे क्या कहते है समाजसेवी सन्दीप सिंह सोनू सुने

 

Related posts

किन्नर का सामाजिक हनन, प्रताड़ित करने और हीन भावना से देखने पर बिना बेल तीन साल की सजा-सोनम

Chull News

ड्यूटी के दौरान जवान रमाकांत को जहरीले सांप ने डसा,इलाज के दौरान जवान शहीद,शव पहुंचा गांव,मचा कोहराम

Chull News

सुल्तानपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट। 58 सौ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

Leave a Comment