*पुलिस की पिटाई मामले में अधिवक्ता सुनील सिंह को खड़े-खड़े मिली जमानत*
*पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में जमा हुए कई अधिवक्ता,दहशत में दिखी पुलिस*
*मात्र अधिकतम तीन साल से जुड़े अपराध के मामले में अधिवक्ता को हिरासत में लेने एवं कोतवाली से कोर्ट की महज कुछ दूरी होने के बावजूद देर से रिमांड पेश करने के चलते पुलिसिया कार्यशैली पर उठा सवाल*
*अधिवक्ताओ में दिखा आक्रोश,फिलहाल वरिष्ठ अधिवक्ताओ के काफी समझाने बुझाने पर सभी ने दिया धैर्य का परिचय*
*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————-
सुल्तानपुर। जिला न्यायालय गेट पर कुछ दिनों पूर्व हुई पुलिस की पिटाई के मामले में अधिवक्ता सुनील सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में किया पेश,सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पूर्व सुरक्षा ड्यूटी में लगे इंस्पेक्टर की अधिवक्ताओ से बदसलूकी करने के चलते होना पड़ा था कोपभाजन का शिकार, पुलिसिया कार्यशैली से वकीलों में आक्रोश, बार अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओ के समझाने पर वकीलों ने रखा धैर्य, नहीं किया कोई विवाद, फिलहाल पुलिस ने अधिवक्ताओ से विवाद की सम्भावना पर लगाई कई गाड़िया फोर्स,दीवानी के मुख्य गेट से लेकर चारो तरफ सड़को पर लगी रही पुलिस की गाड़ियों की लाइन, सीओ सिटी सतीश शुक्ला व एसडीएम,नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह समेत सैकड़ो सिपाहियों के साथ रहे मौजूद, न्यायाधीश शशि कुमार की अदालत ने अधिवक्ता सुनील सिंह की जमानत के लिए पर्याप्त आधार पाते हुए अंतरिम जमानत की स्वीकार, कुछ मिनट भी अधिवक्ताओ के सामने नही टिक सके पुलिस के जरिये जुटाए गए सबूत,नतीजतन अधिवक्ता सुनील सिंह को रिमांड कोर्ट से मिल गई जमानत,पुलिसिया कार्यवाही का अधिवक्ता सुनील सिंह पर नही दिखा कोई खौफ,हंसते हुए पुलिस हिरासत में कोर्ट आये एवं कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हंसते हुए बाहर निकले अधिवक्ता सुनील सिंह, बार अध्यक्ष नागेंद सिंह महासचिव राकेश श्रीवास्तव,पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर समेत सैकड़ो अधिवक्ताओ शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद रहे मौजूद, रिमांड पेश होने तक दहशत में रहे पुलिस कर्मी।