Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुलह-समझौते के जरिये राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 5867 वाद,करोड़ो का सुलझा विवाद।मोटर क्लेम जज राकेश कुमार त्रिपाठी की कोर्ट से निपटे कई मुकदमें,57.61 लाख की पीड़ितों को दिलाई गई क्षतिपूर्ति* *बैंक से जुड़े वादों में करीब 5.92 करोड़ व फौजदारी वादों 1.81 लाख से जुड़ा सुलझा मामला।सुलतानपुर-डीएम के अधीनस्थों ने 3271 तो अमेठी-डीएम के अधीनस्थों ने सुलझाए मात्र 556 वाद,नहीं दिखी अमेठी प्रशासन की खास रुचि

*सुलह-समझौते के जरिये राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 5867 वाद,करोड़ो का सुलझा विवाद*

Advertisement

*मोटर क्लेम जज राकेश कुमार त्रिपाठी की कोर्ट से निपटे कई मुकदमें,57.61 लाख की पीड़ितों को दिलाई गई क्षतिपूर्ति*

*बैंक से जुड़े वादों में करीब 5.92 करोड़ व फौजदारी वादों 1.81 लाख से जुड़ा सुलझा मामला*

*सुलतानपुर-डीएम के अधीनस्थों ने 3271 तो अमेठी-डीएम के अधीनस्थों ने सुलझाए मात्र 556 वाद,नहीं दिखी अमेठी प्रशासन की खास रुचि*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————-
सुलतानपुर/अमेठी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश संतोष राय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे सुलह-समझौते के जरिये कुल 5867 मुकदमो का निस्तारण किया गया। जिसके अंतर्गत क्षतिपूर्ति से जुड़े मुकदमो में मोटर क्लेम दावा अधिकरण जज राकेश कुमार त्रिपाठी की कोर्ट से वादों का निपटारा करते हुए 57.61 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति पीड़ितों को दिलाई गई। वहीं बैंक व अन्य से सम्बन्धित वादों में करीब 5.92 करोड़ रुपये से जुड़े वादों को निपटाया गया।फिलहाल अमेठी जिले का आंकड़ा सुलतानपुर की अपेक्षा बहुत ही कम देखने को मिला।

शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला जज संतोष राय ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिसके उपरान्त सभी न्यायिक अधिकारियों के जरिये अपने-अपने न्यायालय में वादों को निस्तारित किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम कोर्ट के चेयरमैन राकेश कुमार त्रिपाठी के जरिये मोटर दुर्घटना क्लेम पेटीशन सम्बन्धी 15 मुकदमो को निपटाते हुए पीड़ित परिवारो को 57.61 लाख रूपये का भुगतान कराया गया। इस दौरान मोटर क्लेम कोर्ट के पेशकार शिवाकांत शुक्ला व राममूर्ति बाबू एवं अन्य कर्मियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन कर पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एसएन पांडेय,कौशलेंद्र मिश्रा, शिवकुमार श्रीवास्तव, वीके सिंह,जितेंद्र पांडेय व अन्य ने मोटर क्लेम जज एवं सहयोगी कर्मियों की सराहना की। वहीं फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी एवं अपर प्रधान न्यायाधीशगण उदयभान सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, प्रतिभा नारायन ने कुल 23 वैवाहिक वादों को सुलह-समझौता के जरिये निस्तारित किया। इस लोक अदालत में एडीजे राकेश कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार प्रजापति, अनुराग कुरील, आशारानी सिंह, राहुल प्रकाश तथा प्रदीप कुमार जयन्त,पूनम सिंह की अदालत पर कुल 1230 प्रीलिटिगेशन के वादों को निस्तारित कराया गया,जिसमें 25 वैवाहिक वादों तथा बैंकों के ऋण सम्बन्धी 1205 वादों को निपटाया गया। इन मुकदमो में करीब 5,92,47,185 ( पांच करोड़ बान्नवे लाख सैतालिस हजार एक सौ पचासी रुपये) का समझौता कराया गया। इसके अलावा सीजेएम हरीश कुमार, सिविल जज संदीप कुमार एवं एसीजेएम शशिकुमार तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट आशालिका पाण्डेय, सिविल जज-दक्षिणी नीलम सरोज, सिविल जज दीपांकर यादव, सिविल जज-मुसाफिरखाना स्वतंत्र सिंह रावत,न्यायिक अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा, देवर्षि देव कुमार तथा श्रद्धालाल एवं स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से कुल 772 वादो को निस्तारित किया गया। फौजदारी वादों में 1.81 लाख रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। उत्तराधिकार सम्बन्धी वादों में सिविल जज सन्दीप कुमार के जरिये 1.78 करोड़ रूपये का उत्ताधिकार प्रमाण-पत्र जारी किया गया। वहीं जिलाधिकारी सुलतानपुर के अधीन कार्यरत पीठासीन अधिकारियों के जरिये कुल 3,271 वादो को निपटाया गया,वहीं जिलाधिकारी अमेठी के अधीन कार्यरत पीठासीन अधिकारियों के जरिये कुल मात्र 556 वादों का निपटारा कराया गया,जिसका आंकड़ा सुलतानपुर जिले की अपेक्षा बहुत ही कम रहा।

Related posts

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाशों समेत सिपाही घायल, देखें वीडियो

Chull News

सूबे के स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह के प्रभार वाले सुल्तानपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते बालिका ने तोड़ा दम। तीमारदारों ने किया हंगामा।

Chull News

जानिये 30 और 31 अक्टूबर को कितने नये मिले कोरोना मरीज। अब तक 4 हज़ार से ऊपर हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Chull News

Leave a Comment