सुल्तानपुर-बीते फरवरी में माह थाने से गायब हुई चार ट्रक मामले में नया मोड़।पूर्व में खनन अधिकारी रहे प्रशांत यादव ने थाना हलियापुर में ओवरलोड मानक के विपरीत चल रही 7 ट्रको को कब्जे में लेकर थाना हलियापुर में किया था खड़ा।थाने से 4 ट्रक बिना खनन विभाग में समन शुल्क जमा किए ही हुई थी लापता* थानाध्यक्ष हलियापुर व खनन अधिकारी के बीच जमकर चली थी नूराकुश्ती।थानाध्यक्ष हलियापुर की माने तो 3 ही ट्रक थाने में हुई थी खड़ी।जबकि पूर्व खनन अधिकारी ने 7 ट्रक खड़ी करने की बात पे थे अड़े।मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बैठाई गई थी जांच एसडीएम व सीओ बल्दीराय को मिली थी जांच।दोनो जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को सौंपी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्यों खनन अधिकारी प्रशांत यादव के ट्रांसफर होने के बाद ही जांच रिपोर्ट गई सौपी?।कही एसओ को किलिन चिट देने के लिए तो नही रोकी गई थी अब तक जांच।फिलहाल दाखिल रिपोर्ट से असंतुष्ट एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय* ने जांच को लौटाया।पूरे मामले की दोबारा जांच करके 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश किया जारी।लगभग 10 माह बीतने को है और जांच के बहाने चल रहा है खेल।आखिर लाखो के राजस्व क्षति की कौन करेगा भरपाई।