Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

यम द्वितीया के अवसर पर कायस्थों ने कथा हवन के साथ सम्पन्न की कलम पूजा

*कथा हवन के साथ कायस्थों ने की कलम पूजा …*
चित्रगुप्त भगवान की आराधना कर कथा हवन के साथ कायस्थ बंधुओं ने कलम पूजन किया।

जिले के कायस्थ जनों ने विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर सीताकुंड पर कोरोना काल में जारी गाइड लाइंस के साथ एकत्रित होकर यम द्वितीया पर विशेष हवन पूजन के साथ कलम पूजन का आयोजन किया । इस अवसर पर कोरोना के चलते अन्य वर्षों की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह तो नहीं आयोजित किया जा सका लेकिन परंपरागत तरीके से कथा और हवन पूजन के साथ कलम पूजन किया गया।


मुख्य यजमान के रूप में हवन पूजन के लिए राजकुमार खरे सपत्नीक शामिल हुए। अन्य कायस्थ जनों में संस्था के सभी सदस्यों समेत जिले के सम्मानित वरिष्ठ चित्रांश भी शामिल हुए। संस्थापक बाबा गोपाल दास के माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने सभी सहयोगियों समेत आये हुए चित्रांशों का आभार व्यक्त किया । संस्था के सदस्य सन्दीप श्रीवास्तव ने बीते वर्ष हुए कार्यों का लेखाजोखा समेत भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा चित्रांशों के सामने रखते हुए भविष्य में चित्रगुप्त धाम के लिए सहयोग की अपेक्षा जतायी । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर पर संस्था के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष ओ.पी. श्रीवास्तव का सहयोग रहा।साथ ही संस्था के अन्य सदस्य शशि सिन्हा , अशोक श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव , संतोष खरे , राजवीर श्रीवास्तव, दिनकर श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव , नंदन श्रीवास्तव , अनुराग श्रीवास्तव , प्रशांत शरण श्रीवास्तव , डॉ . मनीष , डॉ . आशुतोष , आशीष श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव, का भी विशेष सहयोग शामिल रहा।कार्यक्रम में अखिलेश बहादुर श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, हिमांशु , कौशलेंद्र,अमित,विकास श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। कार्यक्रम समापन पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य अनूप श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

तो अब रामलीला मैदान की जमीन कब्जाने का आरोप,सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी,

Chull News

मरने से पहले युवक ने बनाया खुद वीडियो, बताई जान देने की वजह,सुनकर रह जायेंगे आप हैरान

Chull News

विजय प्रताप सिंह को मिला व्यापारी पितामह की उपाधि। व्यापारियों ने दिया एकता का पैगाम

Chull News

Leave a Comment