Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण करने शासन से पहुंचे अधिकारियों ने देखी हकीकत

सुल्तानपुर में आज सुबह आईआईडीसी अलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अलोक  हलियापुर के बड़ादाङ कुवांसी गांव स्थित एक्सप्रेस वे के प्लांट पर पहुंचे। सुबह सवा 11 बजे के आसपास इनका उड़नखटोला  कैंपस के अंदर बने हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी शिवहरि मीणा समेत एक्सप्रेस वे के अधिकारियों और इंजीनियरों ने इनका स्वागत किया। इसके बाद ये सभी वहीँ बने सभागार में पहुंचे जहां एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद ये सभी एक्सप्रेस वे निरीक्षण करने गए और कार्य से संतुष्ट नजर आये। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुये अवनीश अवस्थी ने कहा कि पैकेज 3 एपको द्वारा बनाया जा रहा है जबकि पैकेज 4 का निर्माण जीआर इंफ्रा द्वारा बनाया जा रहा हैं । उन्होंने कहा जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कही गई है। इसके अलावा आरओबी और फ्लाई ओवर के निर्माण में भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि इस एक्सप्रेस वे जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि क़्वालिटी ओर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

Related posts

देखिए कहां दो दिनों से गायब किशोर का गन्ने के खेत में मिला शव

Chull News

करोड़ो की बेशकीमती जमीन के मामले में नया मोड़,SP विधायक ने ताहिर ने विपक्षियों पर लगाये संगीन आरोप।

Chull News

पुलिस पेपर लीक परीक्षा & गृह जनपद में जिला स्तरीय अधिकारी की तैनाती से नाराज लामबंद हुई आम आदमी पार्टी

Chull News

Leave a Comment