सुल्तानपुर में आज दबंग अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन की टीम के सामने ही सफाई कर्मियों को पीट दिया। वहीं पीड़ित सफाई कर्मी कार्यवाही न होने से नाराज धरने पर बैठ गए है और कार्य न करने की चेतावनी दे डाली है।
दरअसल नगर कोतवाली के जीआईसी के पीछे जिला प्रशासन ने सड़क किनारे लगने वाले वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन बनवाया, ताकि सड़कों पर जाम न लग सके और लोगों का आवागमन सुलभ हो सके। पहले इस वेंडिंग जोन के लिए 50 हजार की सिक्योरिटी मनी रखी गई थी, लेकिन ठेले गुमटी और सड़क किनारे रेड़ी लगाने वालों ने मजबूरी दिखाई तो शासन ने सिक्योरिटी मनी वापस करने के निर्देश दिए। तब से कई बार जिला प्रशासन ने सड़क किनारे वालों दुकान लगाने वालों से वेंडिंग जोन में जाने का अनुरोध किया। लेकिन फिर भी वेंडिंग जोन न जाने पर जिला प्रशासन सख्त हुआ और आज नगर पालिका कर्मियों, पुलिस बल के साथ टीम नगर में निकली और जबरन इन्हे वेंडिंग जोन में भेजा जाने लगा। लेकिन इसी दौरान चौक इलाके के कुछ दबंग अतिक्रमण कारी जाने को तैयार नहीं हुए। आरोप है कि अधिकारियों के निर्देश पर जब सफाई कर्मियों ने उनका सामान उठाना चाहा तो दबंग अतिक्रमण कारियो ने सफाई कर्मियों को पीट दिया।