Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

कंपनी मालामाल, किसान परेशान, आखिर अन्नदाता की कौन करेगा भरपाई

सुल्तानपुर के  गोलाघाट स्थित किसान एग्रो ट्रेडर्स की दुकान से जिले के कई इलाकों के किसानों ने पैडी तुलसी नामक धान का बीज ख़रीदा। मई में इसकी बेरन के लिये बुवाई की गई। और जून में धान की रोपाई करवाई गई। अच्छे फसल की आस में किसानों ने समय समय उसकी सिचाई ,खाद डालकर निराई इत्यादि भी करवाई। पिछले 6 माह में अब धान की फसल लहलहा रही है, लेकिन उसमें से बाली नदारद है। ऐसे में अब किसान हाथ पर हाथ धरे बैठ कर रोने को मजबूर हैं।किसानों की माने तो पैडी तुलसी नामक जो धान का बीज इन किसानों ने लगाया था वो महाराष्ट्र के जालना जिले में कलश सीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सप्लाई किया गया था। पीड़ित किसानों ने इस कम्पनी के एरिया मैनेजर, मंडल अधिकारी, सहित कई सीनियर अधिकारी ने बात भी की। लेकिन आज तक कम्पनी के कर्मचारियों ने कोई रिएक्शन नही दिया।

Related posts

पत्रकारों ने दी जिलाधिकारी को विदाई, सुलभता और कार्य कुशलता को सराहा।

Chull News

……..और जब नगर कोतवाली पहुंची सांसद मेनका गांधी। देखें वीडियो

Chull News

KNIPSS में मनाई गयी विवेकानंद जयंती।शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम।प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह समेत कई शिक्षक हुये शामिल

Chull News

Leave a Comment