*KNIPSS में मनाई गयी विवेकानंद जयंती*
*शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम*
*प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह समेत कई शिक्षक हुये शामिल*
*”युवा शक्ति ही बदलाव की बयार ला सकता है”-प्राचार्य*
कमला नेहरु भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में शिक्षा संकाय द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉ० राधेश्याम सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि विवेकानंद जी ने विश्व सभ्यता को यह संदेश दिया था कि “आध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा।”भारत की गौरवशाली परंपरा एवं आध्यात्म को वे ऊर्जावान युवाओं द्वारा ही देश- देशांतर में फैलाना चाहते थे। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्षा डॉ० नीता सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ० दिनेश प्रसाद मिश्र, डॉ० बिहारी सिंह, डॉ० उमाशंकर सिंह एवं समस्त विभागीय प्राध्यापक उपस्थित रहे।