Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुलतानपुर

सूबे के स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह के प्रभार वाले सुल्तानपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते बालिका ने तोड़ा दम। तीमारदारों ने किया हंगामा।

सूबे के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। लेकिन यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते आज एक बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बालिका की मौत हुई है। वही हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी सीएमएस मौके पर पहुंचे और बालिका की मौत के मामले डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दोषी मानते हुये आलाधिकारियों को कार्यवाही के सूचित कर दिया है।

Advertisement

बताते चलें कि चांदा थानाक्षेत्र रेतवा देवाढ गांव की रहने वाली शिवांगी की तबियत खराब थी जिसके बाद परिजन उसे आज सुबह 6 बजे जिला अस्पताल ले आये। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शिवांगी को भर्ती कराया गया था। शिवांगी के तीमारदारों का आरोप है कि उसे सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन यहाँ के डॉक्टरों ने उसका ठीक से इलाज नही किया। जिसके चलते शिवांगी की मौत हो गई। इनका कहना है कि जिला अस्पताल के इमर्जेंसीय वार्ड का ये हाल है कि यहाँ ठीक से इलाज नही किया जा रहा।

वहीँ बालिका की मौत के बाद तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी सीएमएस डॉ सुधीर कुमार गोयल मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी माना कि इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ आर धीरेंद्र और स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते शिवांगी की मौत हुई है। फिलहाल इस मामले में आलाधिकारियों को अवगत कराया गया है। ताकि इन पर कार्यवाही की जा सके।

 

Related posts

पयागपट्टी की बेशकीमती जमीन पर दबंगो की निगाह,सह खातेदारों के बीच बिना बंटवारे के दबंगई के बल पर करना चाहते है निर्माण* *नशीले पदार्थो से जुड़ा बताया जाता है कपूर चन्द्र का अवैध कारोबार,’कपूर गांजा’ के नाम से है फेमस,पुलिस से बताता है गहरा याराना* *पीड़ित पक्ष ने सीआरओ से की है शिकायत,सीआरओ ने एसडीएम सदर व नगर कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देते हुए निर्माण पर लगाई है रोक* *सीआरओ के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया है निर्माण,लेकिन भू-माफियाओं का सहारा लेकर दबंग करना चाहता है निर्माण* *उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में पक्षो के बीच चल रहा है बंटवारे का मुकदमा,बिना कोई फैसला आये खातेदार शकुंतला राय सेटिंग-गेटिंग व माफ़ियाई दबाव के बल पर करना चाहती है निर्माण

Chull News

युवक की हत्या से हड़कंप, घर के ऊपर कमरे में मिला शव, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।

Chull News

सराय अचल-हत्याकांड, गैंगस्टर एवं हमले के केस में आरोपियों को झटका। ऊंचगांव कांड में दो महिलाओं को राहत,चार हमलारोपियों की भी जमानत मंजूर

Chull News

Leave a Comment