सुल्तानपुर –
शासन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस विभाग श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन की टीम ने होटल, ढाबों,दुकानों सहित तमाम स्थानों पर छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया। हाल ये रहा कि इस टीम को देखते ही बहुत से मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों ने बच्चों को हटा दिया। फिर भी अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, श्रम इंस्पेक्टर अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र,अंकिता उपाध्याय के साथ साथ चाइल्ड लाइन के संदीप वर्मा की टीम ने आज नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 17 नाबालिग बच्चों को बरामद किया। बरामद किये गए बच्चों का मेडिकल करवाया जा रहा है और इसके बाद इन बच्चों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वहीँ दुकान,होटल,ढाबो और विभिन्न मालिकों को बयान देने के लिये नोटिस जारी की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की माने तो नाबालिग बच्चों से कार्य कराना कानूनन अपराध है। इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीँ श्रम विभाग के इंस्पेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि समय समय पर नाबालिग बच्चों को बचाने के अभियान चलाया जाता है। नाबालिग बच्चों से काम कराने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।