Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुलतानपुर

बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज होने & मुख्तार अंसारी पर सजा होने पर D.CM बृजेश पाठक ने ये दिया बयान

सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को भारी बहुमत से चुनाव जितवाने का अनुरोध किया। नगर के तिकोनिया पार्क में आयोजित इस सम्मेलन में बृजेश पाठक ने कहा कि 2014 से पहले को यूपीए सरकार को आपने देखा था। किस तरीके से विभिन्न घोटाले में लिप्त उनके कई मंत्री जेल में थे। उस समय भारत की छवि भ्रष्टाचार करने वालों को सूची में धीरे धीरे नम्बर एक पर जा रही थी।लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभली तब से देश लगातार प्रगति कर रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा की प्रदेश में योगी सरकार आने से गुंडाराज खत्म हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा की आज हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है, अगर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी जीतते हैं और विकास और गति मिल जायेगी। वही सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर केस दर्ज होने और मुख्तार अंसारी को कोर्ट से सजा देने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Related posts

सुल्तानपुर-दुष्कर्म के केस में चचेरे मामा को कोर्ट ने सुनाई 10 साल के कठोर कारावास की सजा व ठोंका जुर्माना। 10 वर्ष पूर्व स्कूल गई किशोरी को बहलाकर भगा ले गया था रिश्ते में लगने वाला मामा।पीड़िता की बरामदगी होने पर कोर्ट में दिये बयान में हुई थी रेप की पुष्टी।एफटीसी जज पीके जयंत की अदालत ने दोषी ओमप्रकाश मिश्र को सुनाई सजा।

Chull News

दो साल से फरार चल रहे रीशु सिंह के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची पुलिस को झटका,सोमवार को कर चुका था सरेंडर

Chull News

पूर्व विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह की जमानत को चुनौती,एमपी-एमएलए कोर्ट में केस ट्रांसफर। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायालय में दी अर्जी,छह मई को होगी सुनवाई। एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद ने अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर जमानत वापस ले सकने की शर्त रखकर दी थी जमानत। अगस्त-2019 में जमानत मिलने के बाद से सोनू सिंह पर पांच तो मोनू सिंह बढ़े है 11 मुकदमे।

Chull News

Leave a Comment