Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

जानिये कहाँ, बच्चो के स्कूल में, किसानों को बंद करने पड़े जानवर

 

छुट्टा जानवरो को लेकर यू पी सरकार के दावे विफल होते नजर आ रहे है , जनपद में गौ आश्रय स्थल होने के बाउजूद भी छुट्टा जानवर से किसान बेहद परेशान है , आलम यह है कि किसान रात रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली में जुटे है , जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी जब कोई व्यवस्था नही किया गया तो नाराज किसानों ने छुट्टा जानवरो को पकड़ कर एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिए ।

दरसअल यह मामला धनपतगंज ब्लॉक के टीकर का है , जहाँ के किसान छुट्टा जानकारो से परेशान होकर जानवरो को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे है , किसानों का कहना है कि बल्दीराय ब्लॉक के अंतर्गत गौशाला बनाया गया है , लेकिन उस गौशाला पर ले जाने के लिये लगभग एक हजार रुपये का खर्च आता है जिसको किसान नही दे सकता , किसान खुद भुखमरी के कगार पर है , किसानों का यह भी कहना है कि योगी सरकार भले ही गौ शालाओ का निर्माण कराये हो ,और छुट्टा जानवरो को पकड़ने के लिये हर ब्लॉक में टीम गठित हो , लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते धरातल पर किसी भी प्रकार का काम नही किया जा रहा है , आलम यह है जिसके चलते किसान रात भर जाग कर खेत की रखवाली तो कर ही रहा है , वही छुट्टा जानवरो को पकड़ने गए किसान चोटहिल भी हो रहे है ।

Related posts

फिर उजागर हुई सपा MLA ताहिर खान के भाई की दबंगई,ऑडियो हुआ वायरल,सरकार जाते ही बीजेपी नेताओं को देख लेने की कह रहे बात।

Chull News

अवमानना पर कोर्ट का एसओ के खिलाफ कड़ा रुख,बड़ी कार्यवाहियों के अलावा अदालत में पेश कराने के लिए एसपी को खत।थानाध्यक्ष पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने वेतन काटने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने एवं आदेश का अनुपालन कराने व कोर्ट में हाजिर कराने के लिए एसपी को भेजा लेटर।स्टे आदेश के बावजूद खाते की भूमि पर विपक्षियों से मिलकर कब्जा कराने व कोर्ट के आदेश को बार-बार नजरअंदाज करने का मामला।जज सन्दीप कुमार ने लापरवाह थानाध्यक्ष के करतूत की जानकारी डीआईजी-अयोध्या को भी भेजने का दिया आदेश

Chull News

पयागपट्टी की बेशकीमती जमीन पर दबंगो की निगाह,सह खातेदारों के बीच बिना बंटवारे के दबंगई के बल पर करना चाहते है निर्माण* *नशीले पदार्थो से जुड़ा बताया जाता है कपूर चन्द्र का अवैध कारोबार,’कपूर गांजा’ के नाम से है फेमस,पुलिस से बताता है गहरा याराना* *पीड़ित पक्ष ने सीआरओ से की है शिकायत,सीआरओ ने एसडीएम सदर व नगर कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देते हुए निर्माण पर लगाई है रोक* *सीआरओ के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया है निर्माण,लेकिन भू-माफियाओं का सहारा लेकर दबंग करना चाहता है निर्माण* *उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में पक्षो के बीच चल रहा है बंटवारे का मुकदमा,बिना कोई फैसला आये खातेदार शकुंतला राय सेटिंग-गेटिंग व माफ़ियाई दबाव के बल पर करना चाहती है निर्माण

Chull News

Leave a Comment