Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

जानिये कहाँ, बच्चो के स्कूल में, किसानों को बंद करने पड़े जानवर

 

छुट्टा जानवरो को लेकर यू पी सरकार के दावे विफल होते नजर आ रहे है , जनपद में गौ आश्रय स्थल होने के बाउजूद भी छुट्टा जानवर से किसान बेहद परेशान है , आलम यह है कि किसान रात रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली में जुटे है , जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी जब कोई व्यवस्था नही किया गया तो नाराज किसानों ने छुट्टा जानवरो को पकड़ कर एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिए ।

दरसअल यह मामला धनपतगंज ब्लॉक के टीकर का है , जहाँ के किसान छुट्टा जानकारो से परेशान होकर जानवरो को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे है , किसानों का कहना है कि बल्दीराय ब्लॉक के अंतर्गत गौशाला बनाया गया है , लेकिन उस गौशाला पर ले जाने के लिये लगभग एक हजार रुपये का खर्च आता है जिसको किसान नही दे सकता , किसान खुद भुखमरी के कगार पर है , किसानों का यह भी कहना है कि योगी सरकार भले ही गौ शालाओ का निर्माण कराये हो ,और छुट्टा जानवरो को पकड़ने के लिये हर ब्लॉक में टीम गठित हो , लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते धरातल पर किसी भी प्रकार का काम नही किया जा रहा है , आलम यह है जिसके चलते किसान रात भर जाग कर खेत की रखवाली तो कर ही रहा है , वही छुट्टा जानवरो को पकड़ने गए किसान चोटहिल भी हो रहे है ।

Related posts

देखिये-किस शहर के लिए स्वच्छता के बेहतर गुर सीखने के लिए 13 सदस्यों की टीम हुई है रवाना।

Chull News

#sultanpur-जानिए सांसद प्रतिनिधि और लेखपाल संघ में क्यों हुआ विवाद

Chull News

दबंग पड़ोसियों से ITBP का जवान परेशान,नहीं हुई कार्यवाही,तो माँ को लेकर पहुंच गया DM SP के दरबार

Chull News

Leave a Comment