Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये कैसे, दोस्त निकला बेवफा, दोस्त की पत्नी से किया प्रेम,दोस्त की कराई हत्त्या

 

 

– सुल्तानपुर– शनिवार की रात महिला से मिलने आये प्रेमी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने महिला के दो देवरों समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दरअसल ये मामला है करौंदीकला थानाक्षेत्र के हिंदुआबाद का। इसी गांव का रहने वाला रामशंकर मुम्बई में रह कर खाता कमाता था। मुम्बई में उसकी दोस्ती बस्ती जिले के परशुराम थानाक्षेत्र के बनगवा खास के रहने वाले यूनुस से हो गई थी। यूनुस अक्सर रामशंकर के घर आता जाता रहा।इसी दौरान रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी और यूनुस के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। रामशंकर मुम्बई में था जबकि उसकी पत्नी राजकुमारी गांव आई हूई थी। शनिवार की रात यूनुस भी बस्ती से रामशंकर की पत्नी राजकुमारी से मिलने हिन्दुआबाद पहुंचा हुआ था। इस बात की जानकारी जब रामशंकर के परिजनों को हुई तो उन्होंने यूनुस को घेर लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड हमला बोल दिया। इस घटना में यूनुस की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में यूनुस की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आज सुबह इब्राहिमपुर पुल के पास से रमाशंकर के भाई शिवशंकर, कृपाशंकर समेत विनय कुमार और विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।

Related posts

तो शुरू होने से पहले ही धराशाई हो गई सरकारी ITI की बाउंड्रीवाल। कई बार ब्लैक लिस्टेड हो चुकी पैक्सफेड संस्था ने करवाया है निर्माण

Chull News

बीएसए विभाग में बच्चों के फर्नीचर में घोटाले का आरोप,DM को हुई जानकारी तो मच गया हड़कंप।जांच के आदेश

Chull News

#sultanpur-बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना योद्धाओं को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन। एसडीएम बल्दीराय राजेश सिंह की अगुवाई में चल रहा अभियान

Chull News

Leave a Comment