Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

मधुमेह से बचाव के लिये लायन्स क्लब युवराज द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

मधुमेह से बचाव के लिये लायन्स क्लब सुल्तानपुर युवराज द्वारा जागरूकता अभियान की शुरआत कर दिया गया है ।

मधुमेह के लक्षण व मधुमेह से बचाव के लिये लायन्स क्लब सुल्तानपुर युवराज द्वारा जागरूकता अभियान की शुरआत किया गया , नगर के बस स्टेशन पर मुसाफिर दुकानदारों , होमगार्डों को मधुमेह से बचाव के लिये विभिन्न प्रकाए की जांच के लिये सलाह दी गई ,

लायन्स के चार्टर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि लायन्स क्लब इंटरनेशन द्वारा मधुमेह जैसी भयावह बीमारी से बचाव के लिये पूरे देश मे जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि इस भयावह बीमारी से लोगो को बचाया जा सके,

इस कार्यक्रम में लायन्स के अध्यक्ष वरिंदर कौर, रीजन चैयरमेन विनय जयसवाल, देवेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, उमेश कौशल, व्रजेश मिश्र,मांडवी जयसवाल, तनु टण्डन,मौषम गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

मी-टू में फंसे पूर्व कोतवाल ने किया सरेंडर, क्रिमिनल हिस्ट्री तलब।सीजेएम ने अंतरिम जमानत स्वीकृत कर 18 दिसम्बर को पुनः समर्पण करने का दिया आदेश।बीते नौ नवम्बर को हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर सम्बंधित अदालत में हाजिर होने का दिया था निर्देश।थानेदारी की हनक पर पीड़िता का काम करा देने के बहाने सम्बंध बनाकर अश्लीलता के आरोप से जुड़ा मामला

Chull News

साप्ताहिक लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने से पहले इस वीडियो को जरूर देखें, हो सकती है कार्यवाही

Chull News

सुसाइड केस के सेक्शन-गेम में तलब हुए एसओ देवेंद्र व विवेचक मनोज कुमार,स्पेशल कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार।विशेष न्यायाधीश राहुल प्रकाश ने पुलिस की घोर लापरवाही पर सुनवाई कर आर्डर किया रिजर्व।सेक्शन-गेम में थानाध्यक्ष एवं विवेचक को आज स्पेशल कोर्ट ने किया था तलब,कार्यवाही की मिली थी चेतावनी।किशोरी से छेड़छाड़ व अश्लील पोस्ट के चलते सुसाइड केस में एफआईआर के अलावा जेल भेजने के पौने दो माह तक भी पुलिस करती रही धाराओं में खेल।पूर्व की अदालत को तफ्तीश में सुधार कर लेने के बहाने गुमराह कर पुलिस अब तक बढ़वाती रही आरोपियों का रिमांड। कोर्ट ने पूंछा था पहले क्यों नहीं लगाई गई आरोपियों पर पाक्सो एक्ट की धारा,पुलिस नहीं दे सकी सटीक जवाब,सिर्फ कहती रही साहब ! कर दो माफ

Chull News

Leave a Comment