बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये शासन द्वारा तीन दिनों का साप्ताहिक लॉकडाउन किया गया है। हाल ये है कि सुल्तानपुर में बेवजह निकलने वालों पर पुलिस बेहद सख्त हो गई है। रोक रोक कर लोगों को हिदायत भी दी जा रही है, और जो मनमानी कर रहे हैं उनका चालान भी किया जा रहा है।
ये नजारा है नगर के कुड़वार नाके तिराहे का। जहां ट्रैफिक और सिविल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। तीन दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन को देखते हुये बेवजह आने जाने वालों पर पुलिस बेहद सख्ती से पेश आ रही है। सही कारण न बता पाने वालों का हज़ार और 5 सौ रुपयों का चालान कर उन्हें सचेत भी किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की माने तो पूरे जिले में ये अभियान चलाया जा रहा है, लिहाजा बाहर निकलने से परहेज करें। दरअसल महामारी को देखते हुये शासन और प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। वे हमारी आपकी भलाई के लिये बेवजह न निकलने की अपील कर रहे हैं और जो नही मान रहा उनके साथ सख्ती भी की जा रही है। इसलिये आप सभी विनम्र और आग्रह पूर्वक निवेदन है कि मेडीकल इमरजेंसी पर ही घर से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलते ही मास्क हमेशा लगाए रखें। लोगों से सामाजिक और शारीरिक दूरी बनाकर रखें और समय समय पर अपने हाथों को साबुन और सेनेटाइजर से जरूर धुलें।