Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

और जब #FAISHON #SHOW में रैंप पर उतरे युवाओं ने किया कैटवाक

सुल्तानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के फैशन डिजाइनिंग एन्ड कंप्यूटर ग्राफिक्स, एन्ड एनिमेशन विभाग द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में करीब 160 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये रैंप कर कैट वाक किया। इस दौरान इस फैशन शो को देखने के लिये काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे।

बताते चलें कि नगर के क्षत्रिय भवन में आज फैशन शो का आयोजन किया गया था। जिसमें सुल्तानपुर के 120 और आस पास के जिलों के 40 लोगों समेत 160 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस फैशन शो में ज्यादातर फैशन डियायनिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स, और एनिमेशन के बच्चे ही शामिल हुए थे। इस दौरान जब रैंप पर विभिन्न परिधानों में छात्र छत्राओं ने कैटवाक शुरू किया तो वहां का अलग ही नजारा था। वहीं कार्यक्रम के आयोजक और कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के फैशन डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स एंड एनिमेशन के हेड संजय पांडेय की माने तो इस संस्थान में 2006 2007 से कोर्स चलाया जा रहा है। 2015 में उन्होंने पहले फैशन शो आयोजित करवाया था, तब से हर दूसरे साल फैशन शो आयोजित करवाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को अपने कैरियर के प्रति बेहद सतर्क रहना जरूरी है। उन्हें ऐसी फील्ड में जाना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें कैरियर बनाने के तमाम अवसर मिल सके। संजय पांडे ने कहा कि कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में यूजीसी कैरियर ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स के जरिये सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है और वे देश के विभिन्न स्थानों पर जॉब में हैं।

Related posts

BJPमहिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद और रामप्यारे निषाद नवीन बाधमंडी पर कब्जे को लेकर आमने सामने

Chull News

अगर आप परिषदीय विद्यालय के हैं शिक्षक तो ये खबर आपके लिये महत्वपूर्ण। जल्द से जल्द डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन

Chull News

हो रहा था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह, पहुंच गई सांसद मेनका गांधी और MLA विनोद सिंह

Chull News

Leave a Comment