Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

लगातार जारी है विद्युत संविदाकर्मियों का प्रदर्शन। नही पहुंचा कोई अधिकारी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में विद्युत् संविदकंर्मियो का प्रदर्शन आज भी जारी रहा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में बीते 26 अक्टूबर से दो लोग भूख हड़ताल पर भी हैं। बावजूद इसके आज तक कोई इनका पुरसाहाल लेने नही पहुँचा। हलांकि आज पांचवे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की जांच जरूर करने पहुंची है।

 संविदाकंर्मियो का आरोप है कि आनंद ही इन सभी की जायज मांगो को समय समय पर उठाते रहते हैं। इसी के चलते  जिलाध्यक्ष आनंद को हटाया गया है। उन्होंने कम्पनी पर आरोप लगाया कि बहुत से संविदकंर्मियो का वेतन बकाया है, बढा हुआ वेतन भी नही दिया जा रहा है। सुरक्षा किट भी आज तक नही उपलब्ध करवाया गया । संविदाकर्मी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं जिसके चलते अब तक कई संविदकंर्मियो की मौत भी हो चुकी है तो वही कई  घायल  भी हो चुके हैं। बावजूद इसके इनकी सुनने वाला कोई नही।

Related posts

गौशालाओ पर गऊ पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन-

Chull News

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Chull News

दबंग बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा।नाराज ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन,एएसपी ने कराया मामला शांत

Chull News

Leave a Comment